मेरठ, जून 21 -- मेरठ। शुक्रवार को वार्ड-26 के अंतर्गत कुटी चौराहा, शास्त्रीनगर के पास दूषित पानी को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। यह भी आरोप लगाया कि दूषित पानी से डायरिया होने से एक महिला की मौत हो गई। हालांकि नगर निगम ने इससे इनकार किया है। लोगों को आश्वासन दिया कि नई पाइपलाइन डालकर अब पानी की आपूर्ति कराई जाएगी। पार्षद सत्यपाल सिंह और कुटी चौराहा निवासी अमित प्रधान ने बताया कि पिछले कई दिनों से वार्ड-26 के इस इलाके में दूषित पानी आ रहा है। निगम की ओर से कई बार टीम ने आकर जांच की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तीन दिन पूर्व भी छह लोग बीमार हो गए थे। अमित प्रधान के अनुसार, गुरुवार को एक महिला रेशा देवी बीमार हो गईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को महिला की मौत हो गई। पार्षद का कहना है कि महिला को डायरिया हो गया था। डायरिय...