सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- धनपतगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ अवैध कारोबार संचालित किए जा रहे हैं। बच्चों व महिलाओं को माध्यम बनाकर किए जा रहे अबैध कारोबार को लेकर जिम्मेदार महकमा चुप्पी साधे है। चंदौर, सतहरी, ब्रह्मौली, बहेरी, पाली, सरैया भरथी समेत दर्जनों स्थानों पर बेख़ौफ़ बेचे जा रहे गांजा,पोहता समेत अन्य मादक पदार्थो की बिक्री रोकने में महकमा नाकाम नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो इस अवैध कारोबार के माहिर खिलाड़ी बच्चों व महिलाओं को आगे कर इस कारोबार को अपनी आमदनी का प्रमुख जरिया बना रहे है तो वही इन हल्कों में तैनात दरोगा और बीट के सिपाही की इन पर खासी मेहरबानी झलकती है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के पडरे, बहेरी व चन्दौर इलाके में तैनात दरोगा और दीवान मध्यस्थ बनकर इन कारोबारियों के लिए सुरक्षा कवच का कार्य कर रहे है। शारदा...