कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई। उपायुक्त ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए और प्रखंड उद्यमी समन्वयकों को मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन सृजित कर बैंकों से ऋण स्वीकृत कराने का भी निर्देश दिया। इस योजना के अंतर्गत जिले को 76 लोन स्वीकृति का लक्ष्य मिला है। ईओडीबी मैनेजर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है। उपायुक्त ने कुटीर उद्योगों और स्थानीय कलाकृतियों को प्रोत्साहित करने, तथा छोटे उद्यमों के लिए एक्शन प्लान तैयार कर सुनियोजित कार्य करने पर बल दिया। बै...