लातेहार, सितम्बर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । विश्वकर्मा पूजा मनाने को लेकर बेतला पंचायत के ग्राम कुटमू में बीते गुरुवार की शाम विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता समाज के जयगोविंद मिस्त्री ने की। इसमें सबसे पहले विश्वकर्मा पूजा आयोजन समिति कुटमू का गठन किया गया। वहीं सर्वसम्मति से समाज के दयानंद मिस्त्री अध्यक्ष, गोपाल मिस्त्री कोषाध्यक्ष,अमरेश विश्वकर्मा सचिव जयगोविंद मिस्त्री संरक्षक समेत 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। बाद में नवगठित समिति ने इसवर्ष पूजा काफी धूमधाम से मनाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया और पूजा पर आकर्षक ढंग का पंडाल सजाने तथा 16 सितंबर की शाम यांत्रिकी के आदि देवता बाबा विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा बाहर से मंगवाने का सामूहिक निर्णय लिया। बैठक में समाज के योगेंद्र मिस्त्री, कुलदीप मिस्त्री, विजय मिस्त्री, जयराम मिस्त्री, शं...