लातेहार, अगस्त 20 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास का वर्षों पुराना मुनगा पेड़ मंगलवार को अचानक बिजली के तार पर गिरकर धाराशाई हो गया। इसमें पास के बिजली का खंभा भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मार्ग गुजर रहे कई राहगीर पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इसबारे में आंगनबाड़ी सेविका सुगिया देबी,ग्रामीण प्रह्लाद सिंह,राघव शरण सिंह,श्रीराम सिंह,अनूप प्रसाद आदि बताया कि बड़े संयोग से मार्ग से गुजर रहे लोग पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं। नहीं तो कुटमू का नजारा कुछ और ही देखने को मिलता। नतीजतन उक्त पेड़ के धाराशाई होने से कुटमू-बरवाडीह संपर्क पथ पर आवागमन फिलहाल पूरी तरह बाधित है। वहीं मुखिया मंजू देबी ने सड़क पर गिरे पेड़ को बहुत जल्द हटवा दिए जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...