लातेहार, जून 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू चौक में शुक्रवार को कुछ देर के लिए उस समय अफरातफरी मच गई। जब कुटमू-बरवाडीह मार्ग स्थित टंडियाही मोड़ के पास से गुजरते 33 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली तार पर एक वर्षों पुराना महुआ का पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर गिर पड़ा। इससे बिजली के खंभे और करीब 500 मीटर दूरी तक तार टूटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कुटमू चौक के पास बिजली के तार को अचानक धुआं धुआं होते देख यात्री शेड में मौजूद पुलिस के जवान और आसपास के लोग कुछ देर के लिए काफी हैरान-परेशान रहे। बाद में पास के बिजली तार पर पेड़ गिरने की सूचना पर उन्हें शांति मिली। वहीं पेड़ गिरने के दौरान बरवाडीह से मेदिनीनगर की ओर जा रही मरियम यात्री बस समेत मार्ग से गुजर रहे कई वाहन और राहगीर चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।इस तरह कुटमू में बहुत बड़ा हादसा होते-होत...