लोहरदगा, मई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा-किस्को मुख्य सड़क पर कुटमू फेकुवा टोली के समीप रेलवे फाटक बंद किये जाने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों ने अब तक कई बार रेलवे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पत्राचार करते हुए लोहरदगा- किस्को मुख्य सड़क पर स्तिथ रेलवे फाटक को पुनः स्थापित करने की मांग की है। बताते चलें कि पूर्व व्यवस्था के तहत किस्को प्रखण्ड जाने के लिए किस्को मोड़ से होकर जाना पड़ता था। बाद में जब रेलवे लाइन का विस्तार कर इसे टोरी से जोड़ा गया तो कुटमू फेकुआ टोली के समीप रेलवे फाटक का निर्माण कराया गया और रेलवे फाटक गार्ड की बहाली की गई। वहीं बाद में जब राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने की बात हुई तो रेलवे फाटक हटाते हुए कचहरी मोड़ से होकर अंडर पास का निर्माण कराया गया और किस्को मोड़ से होकर जाने वाली सड़क को फेकुआटोली...