लातेहार, अप्रैल 25 -- बेतला प्रतिनिधि । कुटमू चौक से गुजरते 440 वोल्ट प्रवाहित बिजली के तार में गुरुवार को दोपहर अचानक आग लग गई। इससे वहां मौजूद मनीष प्रसाद,विजय कुमार,मनोज सिंह खरवार,लक्ष्मी प्रसाद समेत कई लोग बाल-बाल बच गए। बाद में आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। वहीं इसकी सूचना मिलने पर विद्युतकर्मियों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर दी।नतीजतन कुछ देर के लिए वहां पर अफरातफरी का माहौल देखा गया और आसपास के लोगों के सहयोग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...