लातेहार, फरवरी 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के प्रसिद्ध कुटमू चौक में लगाए सभी सीसीटीवी कैमरे मशीनी खराबी के कारण पिछले कई माह से बेकार हो गए हैं। चौंक के आसपास के लोगों ने खराब सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने की जरूरत बताई है। मालूम हो कि बेतला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का कुटमू चौक काफी महत्वपूर्ण है। उक्त चौक से हरेक दिन सैकड़ों पर्यटकों और यात्रियों का आवागमन होते रहता है। ऐसे में कई अपराधिक और असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की भी संभावना बनी रहती है। यहां बताते चलें कि इसके पूर्व कुटमू चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे कई अपराधिक कांडों का उद्भेदन करने में पुलिस प्रशासन के लिए मददगार साबित हुए हैं। सनद रहे कि लातेहार के पूर्व एसपी धनंजय सिंह ने क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बेतला पंचायत के सौजन्य से कुटमू चौक में चार स...