गुमला, अक्टूबर 9 -- चैनपुर। चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटमा असुर टोली गांव में मंगलवार रात 40 वर्षीय महिला पीसी असुर ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति मांगू असुर काम के सिलसिले में घर से बाहर था।सूचना मिलने पर कुरूमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। शव घर में चटाई पर चित अवस्था में पाया गया, गले पर रस्सी का स्पष्ट निशान था। शरीर पर अन्य चोट या घाव नहीं मिले। ग्रामीणों सुशील असुर और बुधो असुर ने बताया कि पीसी असुर ने साड़ी से फांसी लगाई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में फांसी से मृत्यु की पुष्टि की और बताया कि फिलहाल किसी संदिग्ध गतिविधि का संकेत नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...