मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के गांव कूटबी में दो पक्षों में पुराने विवाद के चलते कहा सुनी होने के बाद जमकर मारपीट शुरू हुई। मारपीट के दौरान द्वारा फायरिंग की गई । इस दौरान ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मौके से दो युवकों को हिरासत में लेकर आ गई।पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा बरामद किया है। गांव कुटबी निवासी मोहित का कुछ महीने पहले गांव के ही सोनू, अंकुर के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था जिसमें मोहित ने थाने पर उक्त युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। गत रात्रि जब मोहित का चचेरा भाई सोनू किसी कार्य से जा रहा था। आरोप है कि तभी अंकुर व सोनू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दोनों के बीच हुई मारपीट के दौरान फायरिंग कर दी गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस...