मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- थाना क्षेत्र के गांव कुटबी में एक किसान के मकान पर शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे अज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल और घटना की जानकारी में जुट गई । उधर पीड़ित किसान के पक्ष में सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर थाना शाहपुर पहुंचे और घटना का खुलासा करने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करते हुए घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। थाना क्षेत्र के गांव कुटबी निवासी किसान मोहित चौधरी के मकान पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। गांव में फायरिंग के चलते दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने त...