मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 18 -- थाना क्षेत्र के कुटबी गांव में एक दिन पूर्व एक किसान के मकान पर गांव के ही कुछ लोगों ने जबरदस्त फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस दौरान फायरिंग करने वाले लोग अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में शाहपुर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव कुटबी निवासी मोहित चौधरी के मकान पर गत दिवस कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियों में सवार होकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान मोहित एवं उसका परिवार बाल-बाल बच गया। इस मामले में मोहित चौधरी ने गांव के रवि तथा बिट्टू के खिलाफ नामजद एवं अन्य 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने फायरिंग की सूचना पर गत दि...