लखनऊ, अक्टूबर 1 -- पिछले साल नवरात्र में लिए गए खाद्य पदार्थों के 131 नमूनों में से 32 घटिया यानी अधोमानक मिले हैं। व्रत में प्रयोग होने वाले कुट्टू और सिंघाड़े के आटे में अनाज की मिलावट मिली है। एफएसडीए ने इन सभी पर एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। साथ ही एक नमूना सेहत के लिए असुरक्षित मिला। इसे आपराधिक मामला मानते हुए सीजेएम की कोर्ट में मुकदमा किया गया है। घटिया निकले खाद्य पदार्थों के 32 में से 17 नमूने सिंघाड़े और कुट्टू के आटे के थे। एफएसडीए के सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह के अनुसार इसमें चावल के आटे के अंश पाए गए हैं। ऐसा तब होता है जब कि आटा पीसते समय लापरवाही बरती जाती है। उसी मशीन में पहले चावल का आटा पीसा गया लेकिन बाद में ठीक से सफाई नहीं की गई। इसके अलावा पनीर और दही के नमूनों में मानक के अनुसार फैट नहीं म...