रामगढ़, सितम्बर 23 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ आरा- हीरक रोड स्थित श्रीराम पावर एंड स्टील प्लांट में सोमवार को अहले सुबह करीब पांच बजे किलन चार्जिंग के दौरान आग की चपेट में आकर पांच मजदुर झुलस गए। इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जबकि तीन मजदूर को मामूली चोट लगी। इस दर्दनाक हादसा में गंभीर रूप से झुलसे करीब कुजू मुरपा बस्ती निवासी 50 वर्षीय नेतलाल ठाकुर की मौत इलाज के दौरान रांची के देवकमल अस्पताल में हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसे एक अन्य मजदूर चुंबा निवासी अब्दुल अंसारी फिलहाल इलाजरत है। बताया जाता है कि सोमवार को अहले सुबह प्लांट के किलन को चार्ज करने की प्रक्रिया के दौरान फायर बैक हो गया। इससे सबसे सामने काम में लगे नेतलाल ठाकुर व अब्दुल अंसारी बुरी तरह झुलस गए। जबकि दूर में काम कर रहे तीन अन्य मज...