रामगढ़, जुलाई 18 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू डटमा मोड़ के शिवपुरी कॉलोनी के समीप शनिवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा, विशिष्ठ अतिथि मांडू विधायक व डीएफओ रामगढ़ उपस्थित होंगे। इस दौरान लोगों को मानव जीवन में वनों के महत्व और जरूरतों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में सभी अतिथियों के हाथों पौधरोपण भी किया जाएगा। इस दौरान आसपास के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों व वन सुरक्षा समितियों के सम्मानित लोगों की भी उपस्थिति रहेगी। लोगों को वन क्षेत्र को बचाने, पौधों को लगाने के साथ ही उचित देखभाल करने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...