रामगढ़, मार्च 4 -- कुजू, निज प्रतिनिधि।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल का कुजू चौक पर जोरदार स्वागत किया गया। यहां जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष तोकेश सिंह के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं समर्थकों व आमजन ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्रत्याशी मनीष जायसवाल को फूल माला पहनाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यकर्ता व समर्थक पूरे उमंग और उत्साह के साथ फूलमाला पहनाते हुए मनीष जायसवाल को जयश्रीराम के उद्घोष से अभिवादन किया। इस दौरान एमआर कम्पलेक्स के पास आयोजित स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करने के बाद लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। मौके पर प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास की गाथा लिखने वाली जनता जनार्दन का आशीर्वाद सर्वोपरि है। उन्होंने...