रामगढ़, जुलाई 1 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। सीसीएल कुजू क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से दो अधिकारी और आठ कर्मी सोमवार को सेवानिवृत हुए। इन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई। सेवानिवृत होने वाले स्टाफ ऑफिसर पर्सनल गिरीश चंद्रा, स्टाफ ऑफिसर उत्खनन एमके बढ़ाई, कर्मी जग्गू सिंह, डीएन चौधरी, शिबू भुईयां, गोपाल मांझी, उमेश प्रसाद गुप्ता व बुद्धू मुंडा शामिल हैं। इनलोगों का समारोह में फूलमाला पहनाकर कुजू क्षेत्र के जीएम राजीव कुमार सिन्हा ने स्वागत किया। साथ ही स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की गई। बाद में इन्हें सेवानिवृति प्रमाण पत्र, ग्रेच्युटी राशि का चेक समेत उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक कार्मिक सरोज कुमार, अविनाश श्रीवास्तव, सुमित सारंगी, उप प्रबंधक कार्मिक प्रताप रंजन, भूषण यादव, यूनियन नेता राजकुमार महतो, सुधीर प्रसाद, पंकज सिं...