रामगढ़, अक्टूबर 17 -- कुजू, राकेश पांडेय। कुजू ओपी क्षेत्र इन दिनों अंतरराज्यीय अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। हाल के दिनों में चोरी, लूट, वाहन व माल तस्करी जैसे अपराधों में शामिल गिरोहों की बढ़ती सक्रियता ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, झारखंड-बंगाल व बिहार से जुड़े कई आपराधिक समूह इस क्षेत्र में आकर न केवल ठहर रहे हैं, बल्कि अवैध और लूट के माल को यहीं खपाने का काम कर रहे हैं। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि कोयलांचल कुजू के आसपास सांडी भरेचनगर फोरलेन के आसपास फैले सुनसान इलाकों का इस्तेमाल अपराधी गैंग अपने ठिकाने के रूप में कर रहे हैं। इस बात का खुलासा सांडी भरेचनगर में दो दिनों पूर्व पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के बलरामपुर थाना पुलिस की कार्रवाई में बंगाल में डकैती की गई। ट्रक संख्या एच पी 64 सी ...