रामगढ़, जुलाई 16 -- कुजू, राकेश पांडेय। कुजू क्षेत्र में महुआटुंगरी खान हादसे के बाद अवैध खनन का गंभीर सच एक बार फिर उजागर हुआ है। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार, महुआटुंगरी जैसी कई और खदानें क्षेत्र में सक्रिय हैं, जहां अवैध खनन खुलेआम जारी है। इन खनन स्थलों पर न तो सुरक्षा के कोई मानक अपनाए जा रहे हैं और न ही प्रशासन की निगरानी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा घट सकता है। बताया जाता है कि महुआटुंगरी क्षेत्र के जंगल और निर्जन इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध खनन के मुहाने तैयार किए गए हैं, जहां दिन-रात खनन का कार्य चल रहा है। इन खदानों में न तो वेंटिलेशन है, न ही सतह की मजबूती सुनिश्चित की गई है। यही कारण है कि छोटी सी चूक भी कई जानों की बलि ले सकती है। महुआटुंगरी की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है, जिसमें चार मजदूरों की मौत और कई ...