रामगढ़, अगस्त 29 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। सीसीएल कुजू क्षेत्र के नवपदस्थापित एसओपी पल्लव चक्रवर्ती का शुक्रवार को स्वागत किया गया। उन्होंने कुजू क्षेत्र में योगदान दिया है। ओबीसी कोल एम्पलाईज वेल्फेयर एसोसिएशन कुजू क्षेत्र की ओर से एसओपी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए अभिनंदन किया गया। इस दौरान एसओपी पल्लव चक्रवर्ती ने सबों को साथ लेकर कंपनी हित में निर्णय लेने का भरोसा दिलाया। वहीं मानवीय पहलुओं को भी प्राथमिकता देने की बात कही। स्वागत करने में एसोसिएशन के कुजू क्षेत्रीय सचिव नंदलाल कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष मो एनामुल अंसारी, क्षेत्रीय सहसचिव इमरान अली, करमा परियजना सचिव संतोष कुमार, शाखा अध्यक्ष अब्दुल रजाक, सहसचिव राकेश के अलावा महाप्रबंधक कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक प्रताप रंजन, भूषण यादव, शशि कुमार व मणि भूषण शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...