रामगढ़, नवम्बर 26 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को रतवे पंचायत भवन में कार्यक्रम हुआ। इसमें जाति, आवासीय, आय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मईयां सम्मान योजना, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन, बिधवा पेंशन, विकलांग पेशन, प्रधान मंत्री आवास, विवाह आधार आधार कार्ड सुधार, भूमि मापी, भूमि धारण का आवेदन लिया गया। बाद में सभी आवेदन को जांच कर निष्पादन किया जाएगा। मौके पर मांडू सीओ तृप्ति विजया कुजूर, पंचायत सचिव किस्टो महतो, रोजगार सेवक दीपक गुप्ता, सीआरपी अक्षय चक्रबर्ती, डॉ कविता, बंधु ठाकुर, एएनएम निक्की कुमारी, सेविका सुशीला देवी, शीला देवी, मीना देवी, ललिता देवी, सहिया रेशमी देवी, ऊषा पटेल, आरती देवी, गीता देवी, ललिता देवी, कौशल्या देवी, अनिता देवी, मुखिया आश्मां खातून, पंसास निशा देवी...