गुमला, दिसम्बर 8 -- विशुनपुर। हिंडाल्को के कुजाम बॉक्साइट माइंस में सोमवार से 32वां खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण,सुरक्षित खनन और खनिजों के वैज्ञानिक उपयोग को बढ़ावा देना है।सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के तहत खदान क्षेत्र और आसपास के गांवों में प्रदूषण नियंत्रण,अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षित खनन और वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में मवि जवाडीह, दीपा कुजाम और चोटेंगपाठ में बच्चों ने पेंटिंग और स्लोगन प्रस्तुत किए। बच्चों ने बचाएं पेड़-पौधे,हरा-भरा भारत और सुरक्षित खनन -सुरक्षित जीवन जैसे संदेश पोस्टर और पेंटिंग के माध्यम से दिए।जागरूकता कार्यक्रम में समिति के रामप्रवेश सिंह, नवनीत यादव, सुरेंद्र गिरी, प्रमोद यादव, रामजनम ...