धनबाद, अगस्त 19 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बीसीकेयू लोदना के क्षेत्रीय सचिव शिव कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर बीसीकेयू के नेतृत्व में पिछले कई माह से मजदूर काम कर रहे हैं। लेकिन अभी जो वहां विवाद चल रहा है, उसी को निपटाने के लिए इस क्षेत्र में बीसीकेयू केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता के कहने पर बीसीकेयू के कार्यकर्ता सुलह के लिए बीसीकेयू केंद्रीय कार्यालय टेम्पो रोड धनबाद गए थे और उस बैठक में केंद्रीय कमेटी से मानस चटर्जी, हरि प्रसाद पप्पू, आनंदमय पाल भी उपस्थित थे। उसी दौरान विवाद और बढ़ जाने से घटना घटी, जो निंदनीय है। ये पूरा मामला बीसीकेयू का आंतरिक मामला है। इसे कोई अगर राजनीतिक दल का मामला बनाता है, तो ठीक नहीं है। इससे मजदूर वर्ग के आंदोलन को नुकसान होगा। बीसीकेयू केंद्रीय कमेटी के महासचिव सह निरस...