अररिया, अगस्त 30 -- पलासी, (ए.सं)। राजस्व महाभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के कुजरी पंचायत के उमवि कुजरी व भीखा पंचायत में कृषि विपणन केंद्र मोहनियां में सीओ सुशील कान्त सिंह की देखरेख में रैयतों के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमाबंदी सुधार को लेकर रैयतों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीओ सुशीलकान्त सिंह ने बताया कि शिविर में रैयतों का जमा बंदी में हुई त्रुटि, छुटे हुए जमाबंदी, बंटवारा उत्तराधिकारी को लेकर सुधार के लिये आवेदन लिया जा रहा हैं। उन्होंने रैयतों को जमा बंदी में हुई त्रुटि, छुटे हुए जमाबंदी, बंटवारा उत्तराधिकारी को लेकर सुधार के लिये विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में सीओ ने सभी रैयतों से आवश्यक कागजात को लेकर आयोजित दूसरे शिविर में आने की जानकारी दी। सीओ ने बताया कि कुजरी में 09 सितंबर को व भीखा में 12 सितंबर को दूसरा शिविर लगेग...