घाटशिला, नवम्बर 20 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के केंदाडांगरी गांव के कुजरीडीह सबर टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत स्थापित सोलर जल मीनार पिछले छह माह से खराब है। इसके कारण इस टोला के 18 सबर परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। दूसरे टोला स्थित एक व्यक्ति के निजी बोरिंग एस पेयजल लाने के लिए बाध्य हैं। वहीं ग्रामीणों को नहाने के लिए भी दूर स्थित तालाब में जाना पड़ता है। खराब पड़ी जल मीनार की मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। इससे यहां के सबरों में आक्रोश है। टोला के हीरा सबर, सलीम सबर, शिबू सबर, सुलेखा सबर, शकुंतला सबर, बेहुला सबर ने बताया कि छह माह से वे पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। खराब पड़ी जल मीनार की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों और विभाग द्वारा कोई आवश्यक पहल नहीं की जा रही है। ग...