शामली, अगस्त 11 -- सावन मास समाप्त होते ही भाद्रपद मास की शुरुआत के साथ उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। रविवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप और उमस ने नागरिकों को परेशान किए रखा, लेकिन दोपहर करीब तीन बजे आसमान में काले बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। बारिश कुछ ही देर तक हुई। बारिश के बाद फिर से उमस बढ़ गई। रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर करीब तीन बजे आसमान में काले बादल छाए और हल्की झमाझम बारिश हुई, लेकिन बाद में धीमी पड़ गई। करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। लोगों को उम्मीद थी कि इस बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन बारिश तेज न होने के कारण हालात और बिगड़ गए। नमी बढ़ने से उमस और ज्यादा महसूस होने लगी। बारिश के बाद सड़कों पर कीचड़ फैल गया, जिससे राहगीरों ...