देहरादून, सितम्बर 16 -- बुग्गावाला। बुग्गावाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शहीदवालाग्रन्ट निवासी एक 06 वर्षीय बालक अपने पिता द्वारा डांटे जाने से नाराज होकर घर से कहीं चला गया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम मौके पर पहुँचे और परिजनों से जानकारी लेकर बच्चे की तलाश के लिए सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के बाद रात्रि लगभग 23:00 बजे उक्त बालक ग्राम के ही एक मकान की छत पर लकड़ियों के नीचे छिपा हुआ मिला। बालक को सकुशल बरामद कर काउंसिलिंग के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...