नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- लग्जरी टाइम के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लग्जरी टाइम का आईपीओ खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही फुल हो गया है। कंपनी का आईपीओ गुरुवार 4 दिसंबर को ही दांव लगाने के लिए खुला है। लग्जरी टाइम का आईपीओ गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक 4 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। लग्जरी टाइम के शेयर ग्रे मार्केट में 91 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 8 दिसंबर तक खुला रहेगा। लग्जरी टाइम की शुरुआत साल 2008 में हुई है। कंपनी स्विस लग्जरी घड़ियों के डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, रिटेलिंग और ऑफ्टर-सेल्स सर्विसिंग बिजनेस में है। 82 रुपये है शेयर का दाम, 75 रुपये पहुंच गया GMPलग्जरी टाइम (Luxury Time) के आईपीओ में शेयर का दाम 82...