समस्तीपुर, जुलाई 2 -- पूसा। उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक कही कही हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में वर्षा सामान्य से कम होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने मंगलवार को 6 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में औसतन 14 से 16 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चल सकती है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 से 95 एवं दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री एवं न्यूनतम 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...