नई दिल्ली, जुलाई 1 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने इस साल मई में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान निर्मित हालातों के कारण अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं दे सके कॉलेज छात्र-छात्राओं को एक विशेष मौका देते हुए खास परीक्षा कराने की घोषणा की है। जिसके लिए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा होंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने यह व्यवस्था 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के प्रभावित यूजी (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) स्टूडेंट्स के लिए बनाई है, जो कि 13, 14 और 15 मई को अपने पेपर नहीं दे सके थे, इसके तहत उनके लिए छूटे हुए पेपर फिर से देने का प्रावधान किया गया है। विश्वविद्यालय की तरफ से इस बारे में मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में बताया गया, 'शैक्षणिक ...