नई दिल्ली, जनवरी 11 -- भारतीय ग्राहकों को वोग्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) की नई टायरन SUV (Tayron) का इंजतार है। हालांकि, इस कार को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए अपडेट जारी कर रही है। जर्मन मैन्युफैक्चरर ने वर्टूस लाइनअप के लिए कीमतों में बदलाव के साथ-साथ वैरिएंट लिस्ट में भी बदलाव किया है। ऐसे में आप इस सेडान को खरीदने का प्लान बना रह हैं तब आपको एक बार इसकी नई कीमतों और वैरिएंट को जरूर देखना चाहिए। कारवाले की रिपोर्ट के मुताबक, एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन 1.0 MT और टॉपलाइन क्रोम 1.0 AT की कीमतों में क्रमशः 70,201 रुपए और 3,155 रुपए की कमी की गई है। खास बात यह है कि ये एकमात्र ऐसे वर्जन हैं जिनकी कीमतों में कटौती की गई है, जबकि बाकी सभी वैरिएंट की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने दो वैरिएंट, ...