हरिद्वार, अगस्त 1 -- सैनी सभा की प्रबंध समिति सैनी आश्रम ने निबंधक को पत्र सौंपकर समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए आवेदन किया। सैनी सभा के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने सैनी आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जब से समिति बनाई गई तब से समाज के कुछ लोग समाज में भ्रम उत्पन्न कर रहे हैं। अप्रैल 2025 को समिति का गठन किया गया। उसके बाद जो भी बैठक हुई कुछ लोगों ने हर बैठक में हंगामा किया। एक गुट द्वारा 3 अगस्त को सैनी आश्रम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें समिति शामिल नहीं होगी। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा समिति भंग करने को दबाव बनाया जा रहा है जिसका समाज के प्रतिष्ठित लोग भी विरोध कर रहे हैं। समिति में आजीवन और साधारण सदस्यों की असीमित संख्या बढ़ाने साथ ही साधारण सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए निबंधक को ...