बिहारशरीफ, मई 14 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बिहार शांति मिशन के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुआा युद्ध के रुकने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कहा कि विपक्षी दल पीएम मोदी को कोस रहे हैं कि युद्ध नहीं रोकी जानी चाहिए था। जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वे लाश पर भी राजनीति करना चाहते हैं। पूरी दुनिया समझ और जानती है कि मोदी जी द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों पर बहुत बड़ी कारवाई की गई। जिसने रुकावट पैदा की, उसपर भी कड़ी कारवाई की गई। उनके कई एयर स्टेशन ध्वस्त कर दिये गये। पाकिस्तान के सभी बड़बोलों की बोलती बंद हो गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सदन में अपनी हार स्वीकार कर ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...