पटना, नवम्बर 9 -- जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी जान का खतरा बताया है। वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद रविवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मुझे खतरा है। ये लोग मुझे मरवा भी देंगे। सब दुश्मन लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर उन्हें सुरक्षा दी गई है। बीते जून में ही तेजप्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताया था। उस समय उन्होंने आरोप लगाया था कि चार-पांच लोग मिलकर उनके निजी जीवन को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। गौरतलब है कि पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप अपनी पार्टी बनाकर महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...