नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- हाल ही में खबर आई कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने गुरुग्राम वाले बंगले की जिम्मेदारी बड़े भाई विकास कोहली को दे दी है। कहा गया कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले प्रॉपर्टी की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) विकास के नाम की। वहीं, कोहली द्वारा प्रॉपर्टी सौंपने की रिपोर्ट्स के बाद विकास का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह फर्जी खबरों से हैरान हैं। विकास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। विकास ने इंस्टा स्टोरी पर कहा, ''मैं इन दिनों इतनी सारी गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों से हैरान नहीं हूं। कुछ लोग बहुत फ्री हैं और उनके पास ऐसा करने के लिए बहुत समय है। आप लोगों को शुभकामनाएं।'' बता दें कि कोहली और अनुष्का शर्मा के अपने दो बच्चों के साथ लंदन में स्थायी रूप से बसने की लंबे समय से चर...