नई दिल्ली, अगस्त 14 -- यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज अंतिम दिन सरकार के 'विजन डॉक्यूमेंट' पर चर्चा हो रही है। इस दौरान सीएम योगी विपक्ष को जवाब दे रहे हैं। सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इसके आगे कुछ नहीं दिखता। सिर्फ अपना परिवार दिखता है। दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन ये परिवार में ही सिमटे हैं। सपा पर हमला करते हुए योगी ने अखिलेश के पीडीए का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब -परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी। ये लोग परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी की तरह काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार था। भाई भतीजावाद कल्चर यूपी में हावी था। 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने कानून का राज स्थापित किया। उन्होंने कहा कि अपनी सरका...