हाथरस, अप्रैल 25 -- फोटो- 11- एसपी दफ्तर पर सादाबाद विधायक के साथ मौजूद जाट समाज के लोग। कुछ लोगों के दबाव में आकर काम कर रही पुलिस - बागला कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में सादाबाद विधायक सहित एसपी दफ्तर पहुंचे काफी लोग - पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को बताया गलत, सही से जांच न किए जाने का भी पुलिस पर लगाया आरोप हाथरस। बागला कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्राचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में सादाबाद विधायक सहित काफी संख्या में जाट समाज के लोग एसपी दफ्तर पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए सही से जांच कराए जाने की मांग एसपी से की। बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार पर छात्राओं का यौन शोषण किए जाने का आरोप है। इस मामले में वह जेल में बंद है। इसी को ल...