प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में दवा व्यापारियों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। मेरठ में 15 दिसंबर को आयोजित प्रदेश के 42 जनपदों से आए प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि कुछ गिने-चुने अवैध कारोबारियों की वजह से पूरे दवा व्यापार समुदाय को परेशान किया जा रहा है। बैठक में वरिष्ठ मंत्री लालू मित्तल ने कहा कि अधिकांश दवा व्यापारी कानून का पालन करते हुए बिल पर और डॉक्टर की पर्ची के अनुसार ही दवाएं बेचते हैं, फिर भी कोडीन सिरप और नारकोटिक दवाओं की छापेमारी में निर्दोष व्यापारी भय और अपमान का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट की धाराओं का गलत प्रयोग किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है...