शामली, अगस्त 11 -- रविवार को शहर के माजरा रोड़ स्थित कार्यालय पर सपा एमएलसी किरणपाल कश्यप द्वारा पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी का जन्मदिन बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता पर बल दिया गया। रविवार को हरबीर सिंह, राजकुमार, रफा चौधरी, सोहनबीर आदि के द्वारा पूर्व सांसद फूलन देवी के चित्र पर माल्या अर्पण किया गया। इस दौरान फूलन देवी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि कोई नारी या पुरुष अपनी मां की कोक से डाकू बनकर पैदा नहीं होता। स्व. फूलन देवी के साथ कुछ लोगांे ने अभद्रता की और उनके असमत को तार-तार किया। जब उन्हे पुलिस और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तब उन्होने स्वंय बन्दूक उठाकर अपने साथ हुये अत्याचारो का बदला लेने का फैसला किया और उन्होने अपने साथ किये गये सभी अत्यचारो के अत्याचा...