मुंगेर, नवम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 17 लाख बिजली कनेक्शन था आज के दौर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की ओर से 2 करोड़ लोगों को बिजली का कनेक्सन दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ ललटेनिया, लोगों में भ्रम फैला रहा है। उसके भ्रम में नहीं पड़ना है। 1 करोड़ 51 लाख जीविका दीदियों को दिया गया पैसा कोई माई का लाल पैसा वापस नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने वृद्धावास्था पेंशन को 200 से 400 से करने के बाद अब इसकी राशि 1100 रुपया कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजद के 15 शासन काल में 94 हजार लोगों को नौकरी दिया गया था। लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने 20 वर्ष में 18 लाख 50 हजार नौकरी दिया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। इसके पूर्व सीएम नी...