दिल्ली, सितम्बर 11 -- बीते कुछ दिनों से नेपाल में लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के बीच कई लोगों की जान जा चुकी है और कई शीर्ष नेताओं को अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा है। अब इस मामले पर कांग्रेस नेता उदित राज का बयान सामने आया है। उदित राज का कहना है कि बीजेपी सरकार संविधान बदलना चाहती है, लेकिन हमारी लोकतंत्र की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि उन्हें किसी भी स्थिति में काटा नहीं जा सकता और संविधान को बदला भी नहीं जा सकता। यही कारण है कि भारत में नेपाल जैसी हिंसक स्थिति नहीं बन सकती है।श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से भी खराब है स्थिति: उदित राज कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि नेपाल में उपजे हिंसक हालात के बाद युवा इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि ऐसा भारत में महंगाई, बेरोजगारी इन देशों से ज्यादा है, फिर भी भारत में ऐसी ...