नई दिल्ली, मई 31 -- फ्राइड राइस को कुछ लोग लंच या डिनर में खाना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग शाम के स्नैक्स में इसे खाते हैं। अगर आप मसालेदार खाना खाने के शौकीन हैं तो इस बार पेरी पेरी तवा फ्राइड राइस बनाएं। फ्राइड राइस की ये स्ट्रीट स्टाइल रेसिपी जायकेदार खाने की क्रेविंग को शांत कर सकती हैं। यहां सीखिए पेरी पेरी तवा फ्राइड राइस बनाने का तरीका-पेरी पेरी तवा फ्राइड राइस बनाने के लिए आपको चाहिए- - आधा कप चावल - दो बड़े चम्मच गाजर - एक मीडियम साइज प्याज - दो बड़े चम्मच शिमला मिर्च - दो बड़े चम्मच मटर - तीन बड़े चम्मच टमाटर - कुछ पनीर के टुकड़े - एक चम्मच पेरी पेरी मसाला - एक चम्मच सोया सॉस - आधा चम्मच विनेगर - स्वादानुसार नमक - धनिया पत्ती - 3 से 4 कश्मीरी लाल मिर्च - 2 हरी मिर्च - 1 इंच अदरक - 4 से 5 लहसुन की कलियां - दो बड़े चम्मच मक्खन ...