फरीदाबाद, मार्च 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव के दौरान जहां प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवाश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया था, वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की अनुपलब्धता ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को परेशानी में डाल दिया। कई स्थानों पर लोग व्हीलचेयर की व्यवस्था के बारे में पूछते नजर आए, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। शहर के कई बूथों पर रविवार को मतदान के दौरान अव्यवस्था की स्थिति देखने को मिली। सेक्टर 15, एनआईटी, बड़खल और बल्लभगढ़ के कुछ मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर नहीं देखने को मिली, जिससे विशेष रूप से बुजुर्ग मतदाताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि उन्होंने व्हीलचेयर की उम्मीद में मतदान केंद्र तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सुविधा न मिलने के कारण उन्हें क...