संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक में एसआइआर कार्य मे जुटे बीएलओ को तरह तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र का ऐसा कोई बूथ शायद ही बचा हो जहां की मतदाता सूची में कुछ व्यक्ति का नाम दो मकान संख्या में दर्ज न हो। कुछ जगह तो मतदाताओं की संख्या ज्यादा मिली है। लेकिन घर पर केवल कम संख्या में लोग रहते हैं। 2003 की वोटर लिस्ट में तो शब्द में खामियां मिली हैं। आधार के हिसाब से मात्रा में उलटफेर है। इसी तरह महुली बूथ पर वोटर लिस्ट में एक मकान में सात मतदातओं का नाम था लेकिन मौके पर जांच में तीन ही मतदाता होने की पुष्टि हुई। चार लोगों का रिजेक्ट किया गया। सिसवनिया में एक मकान में चार मतादाता दर्ज रहे। जांच में चात के बजाए तीन मतदाता ही होने की बात सामने आई। एक का रिजेक्ट...