मुंबई, मार्च 4 -- महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी में रार के आसार हैं। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली पार्टी के कई सांसद खुलकर अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करने लगे हैं। खास बात है कि अब तक भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मिलकर सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं किया है। खबरें हैं कि शिवसेना राज्य की कम से कम 18 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इधर, कई बड़ी सीटों पर पार्टी के नेता दावा पेश कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही नेताओं का कहना है कि अपने इलाकों में भाजपा के उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल, सांसद गजानन कीर्तिकर और पूर्व मंत्री रामदास कदम शामिल हैं। कहां फंस रहा है पेच?

रिपोर्ट के अनुसार, अडसुल अ...