सिरमौर, अगस्त 7 -- हिमाचल प्रदेश में दो भाइयों ने एक ही लड़की शादी की है। शादी के बाद से ही दोनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जितने मुंह उतनी बातें। कुछ लोग इस शादी के समर्थन में खड़े हैं, तो कई सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं, कई सोशल मीडिया पर गाली भी दे रहे हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर न तो भाइयों ने, ना ही दुल्हन ने कुछ कहा था। सोशल मीडिया पर बवाल होने के बाद पहली बार दोनों भाई सामने आए, और अपनी बात रखी। इतना ही नहीं गालिबाजों को करारा जवाब भी दिया।सोशल मीडिया पर रखी बात दरअसल, दोनों भाइयों ने एक साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है, जो कि अब वायरल हो रहा है। वीडियो में कपिल नेगी ने कहा कि हम दोनों भाइयों ने कुछ भी गलत नहीं किया। जो भी किया है, वह प्रथा के अनुसार ही है। उन्होंने कहा कि जो...