मैनपुरी, अगस्त 27 -- राजस्व कोर्ट में नए वादों की बहाली को लेकर चल रही वकीलों की हड़ताल में बुधवार को दीवानी के वकील भी शामिल हो गए। हालांकि इन वकीलों ने कलक्ट्रेट के वकीलों को पहले ही समर्थन दे रखा है। बुधवार को अन्य तहसीलों के वकील भी हड़ताल में शामिल होने आए। वकीलों ने कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर बाहर से ताला डाल दिया। कलक्ट्रेट सभागार की तरफ बढ़ रहे वकीलों को पुलिस ने रोका। बाद में वकीलों ने प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से डेढ़ घंटे तक वार्ता की। कुछ बिंदुओं पर सहमति भी बनी लेकिन बाद में वार्ता विफल हो गई। कलक्ट्रेट और दीवानी के अधिवक्ताओं के साथ वकील रोज की तरह बार सभागार से नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय की तरफ बढ़े। यहां सीओसिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह के साथ पुलिस बल मुख्य गेट पर मौजूद था। वकीलों ने अंदर जाने क...