गंगापार, अगस्त 11 -- मांडा क्षेत्र के कुछ प्राथमिक विद्यालयों में हल्की बरसात होने पर भी पानी का निकास न होने से बरसाती पानी भरा रहता है, जिससे बरसात के मौसम में छात्रों और अध्यापकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जनपद के दक्षिणी पहाड़ी भूभाग में स्थित मांडा विकास खंड क्षेत्र में तमाम ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें बरसात होते ही बरसाती पानी का निकास न होने से बरसाती पानी भर जाता है। विद्यालय का मैदान बरसाती पानी से भरे होने के कारण छात्रों और अध्यापकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मांडा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकरा , प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा , प्राथमिक विद्यालय रामपुर गुड़हवा आदि में अभी भी बरसाती पानी पूरी तरह नहीं निकल पाया है, जबकि पिछले दो दिनों से तेज बरसात नहीं हुई । इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने एआरपी, बीईओ मांड...