फतेहपुर, जून 3 -- खखरेरू। रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार से देर रात लौटते वक्त युवक को डीसीएम रौंद दिया। हादसे के बाद जुटी भीड़ ने परिजनों को सूचित कर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। धाता थानाक्षेत्र के अमदरा गांव निवासी रामलाल रैदास का 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सोमवार को रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गाजीपुर गया था। जहां से देर शाम घर लौट रहा था। तभी रक्षपालपुर मार्ग के अढैरवा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ने बाइक सवार प्रमोद को रौंद दिया। उसे निजी अस्पताल से कौशांबी के मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह युवक ने दम तोड़ा तो पत्नी नीलम, दो वर्षीय पुत्री, परिजन व रिश्तेदार फफक पड़े। इकलौता चिराग बुझते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद नें बताया की परिजनों ...